Explore

Search

January 31, 2026 5:35 pm

फार्म हाउस से 70 हजार रुपए के धान पर हाथ साफ, 60 कट्टी धान चोरी

बिलासपुर। कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम घोंघाडीह में चोरों ने एक फार्म हाउस को निशाना बनाते हुए करीब 70 हजार रुपए कीमत का धान चोरी कर लिया। इस मामले में उसलापुर स्थित गीतांजली सिटी निवासी मेघा मरई ने कोटा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने चोरी का मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उसलापुर के गीतांजली सिटी में रहने वाली मेघा मरई की कोटा क्षेत्र के ग्राम घोंघाडीह में करीब पांच एकड़ कृषि जमीन है। इसी जमीन पर उन्होंने फार्म हाउस बनवाया है, जहां हाल ही में कटाई के बाद धान का भंडारण किया गया था। पीड़िता ने बताया कि उन्होंने कुल 83 कट्टी सोना मासुरी धान और 74 कट्टी महामाया धान की तौल करवाई थी, जिसके बाद सभी कट्टों को फार्म हाउस के एक कमरे में रखकर ताला लगा दिया गया था। शनिवार को फार्म हाउस में तैनात चौकीदार किशुन केंवट ने नियमित ड्यूटी के बाद कमरे में ताला लगाकर फार्म हाउस बंद किया और अपने घर चला गया। इसके बाद फार्म हाउस की निगरानी के लिए दूसरा चौकीदार शैलेंद्र खांडे जिम्मेदार था। मंगलवार को जब चौकीदार शैलेंद्र खांडे फार्म हाउस पहुंचा तो उसने देखा कि धान रखे गए कमरे का ताला टूटा हुआ है। कमरे के भीतर जाकर देखने पर पाया गया कि वहां रखी गई धान की कट्टियों में से 60 कट्टी धान गायब थी। चोरी गए धान की अनुमानित कीमत करीब 70 हजार रुपए बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता ने तत्काल कोटा थाना पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फार्म हाउस का निरीक्षण किया। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि चोरी में एक से अधिक लोग शामिल थे या नहीं, क्योंकि भारी मात्रा में धान को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए वाहन का इस्तेमाल किए जाने की आशंका जताई जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS