बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात बदमाशों ने भाजपा नेता के भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना में बिल्डर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हमले के बाद से आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

सरकंडा क्षेत्र में रहने वाले देवर्षी बाजपेयी बिल्डर हैं। उनके बड़े भाई महर्षि बाजपेयी भाजपा से जुड़े नेता हैं। देवर्षी ने पुलिस को बताया कि खमतराई तीन पुलिया के पास उनका एक प्लाट है, जहां मोहल्ले के कुछ युवक आए दिन शराब पीने और असामाजिक गतिविधियों में लिप्त रहते हैं। इससे क्षेत्र में आए दिन विवाद की स्थिति बनती थी। पीड़ित के अनुसार रविवार की रात करीब नौ बजे वे अपने प्लाट के पास पहुंचे, जहां कुछ युवक आग जलाकर तापते हुए शराब पी रहे थे। उन्होंने युवकों को वहां शराब पीने से मना किया और प्लाट खाली करने को कहा। इस पर युवक वहां से चले गए। देवर्षी को लगा कि मामला शांत हो गया है, लेकिन कुछ ही देर बाद चार से पांच युवक दोबारा वहां पहुंचे। आरोप है कि युवकों ने आते ही देवर्षी को धमकाते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी और देखते ही देखते मारपीट करने लगे। इसी दौरान किसी युवक ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया। चाकू के वार से देवर्षी गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही लहूलुहान हो गए। शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हुए, तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। मारपीट के दौरान देवर्षी के गले से सोने की चेन और जेब में रखे करीब चार हजार रुपये भी गिर जाने की बात सामने आई है। घटना के बाद घायल देवर्षी ने अपने बड़े भाई महर्षि बाजपेयी को सूचना दी और फिर सरकंडा थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मारपीट और धारदार हथियार से हमला करने का मामला दर्ज कर लिया है। सरकंडा पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
प्रधान संपादक


