Explore

Search

January 31, 2026 5:35 pm

सीसीटीवी कैमरे से खुला राज, ज्वेलरी शॉप व सूने मकानों में चोरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। मंगला क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप और सूने मकानों में हो रही लगातार चोरियों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात और नकदी समेत करीब 4.50 लाख रुपये का माल जब्त किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।


सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि मंगला क्षेत्र के आजाद चौक स्थित मां ज्वेलरी शॉप में बीते दिनों चोरी की बड़ी वारदात हुई थी। चोरों ने दुकान से करीब छह लाख रुपये मूल्य के जेवरात और नकदी चोरी कर ली थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में सामने आया कि नकाबपोश चोरों ने दुकान में घुसते ही सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों को कपड़े और प्लास्टिक से ढंक दिया था, ताकि उनकी पहचान न हो सके। हालांकि पुलिस ने हार नहीं मानी और दुकान के आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। इसी दौरान एक युवक का चेहरा कैमरे में कैद हो गया। इसके आधार पर पुलिस ने संदेही की पहचान शुरू की। जांच में सामने आया कि युवक पूर्व में भी चोरी की घटनाओं में संलिप्त रहा है। पुलिस ने संदेही की पहचान सोनू उर्फ शिवा सूर्यवंशी (20), निवासी आजाद चौक, मंगला के रूप में की। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पहले वह पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने साथियों राहुल सूर्यवंशी (19), आदित्य सूर्यवंशी (19) और नंद कुमार केंवट (19), सभी निवासी मंगला, के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने मां ज्वेलरी शॉप के अलावा सन सिटी मंगला, चांदनी चौक और मैत्री विहार कॉलोनी में सूने मकानों के ताले तोड़कर भी चोरी की घटनाएं की थीं। आरोपी रात्रि के समय वारदात को अंजाम देते थे और चोरी किए गए जेवरात व नकदी को आपस में बांटकर अलग-अलग स्थानों पर छिपा देते थे। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लगभग एक किलोग्राम चांदी के जेवरात, सोने जैसे आर्टिफिशियल आभूषण और 75 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।

लंबे समय से थे पुलिस की रडार पर
आरोपियों की गतिविधियां पहले से ही संदिग्ध थीं और पुलिस को अलग-अलग चोरी की घटनाओं में उन पर संदेह था। हालांकि चेहरे ढंके होने के कारण ठोस सबूत नहीं मिल पा रहे थे। आरक्षक विरेंद्र राजपूत और आशीष राठौर लगातार उनकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे। ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी के बाद मिले अहम सुराग से पुलिस को बड़ी सफलता मिली।

इनकी रही अहम भूमिका
चोरी की घटनाओं को सुलझाने वाली पुलिस टीम में एएसपी पंकज पटेल, सीएसपी निमितेष सिंह, टीआई सुम्मत साहू, एसआई अमृत साहू, एएसआई विष्णु साहू, प्रधान आरक्षक शैलेष सिंह, आरक्षक विरेंद्र राजपूत, आशीष राठौर, पुन्नी खांडे और केशव मार्को शामिल रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS