वर्धा, 12 जनवरी 2026: महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती के अवसर पर विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के लिए सोमवार, 12 जनवरी को प्रातः 07:15 बजे ‘रन फॉर स्वदेशी’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई जाती है।

शारीरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा समिति के अध्यक्ष प्रो. फरहद मलिक ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। विश्वविद्यालय के फादर कामिल बुल्के अंतरराष्ट्रीय छात्रावास से रैली का प्रारंभ किया गया तथा समापन सावित्रीबाई फुले महिला छात्रावास के पास किया गया। इस अवसर पर अध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी, शोधार्थी एवं विद्यार्थियों को डॉ. राकेश मिश्र द्वारा शपथ दिलाई गई।

इस दौरान कुलसचिव क़ादर नवाज़ ख़ान, राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक डॉ. बालाजी चिरडे, क्रीडा सचिव डॉ. अनिकेत आंबेकर, सामान्य चिकित्सा परामर्शदाता डॉ. हेमंत धामट, डॉ. संदीप सपकाले, डॉ. हेमचंद्र ससाने, डॉ. सीमा बर्गट, डॉ. मीरा निचले, डॉ. आर पी यादव, डॉ कोमल कुमार परदेसी, डॉ. गिरीश चन्द्र पाण्डेय, बी.एस.मिरगे, संगीता मालवीय, राजीव पाठक, सुधीर खरकटे सहित बड़ी संख्या में शोधार्थी एवं विद्यार्थियों की सहभागिता रही।
प्रधान संपादक

