Explore

Search

January 12, 2026 2:55 pm

भगवान का मुकुट चोरी कर भाग रहा था चोर, पुजारी ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

बिलासपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलीपारा दरबार लॉज के पीछे स्थित हनुमान मंदिर में रविवार सुबह चोरी की सनसनीखेज घटना सामने आई। भगवान हनुमान की मूर्ति से चांदी का मुकुट चोरी कर भाग रहे युवक को मंदिर के पुजारी ने सतर्कता दिखाते हुए पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी के पास से चोरी गया मुकुट भी बरामद कर लिया गया है।


मंदिर के पुजारी अजय पांडेय ने बताया कि वे रोजाना की तरह रविवार सुबह मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे। सुबह करीब आठ बजे पूजा के दौरान आवश्यक सामग्री की कमी होने पर वे पास की दुकान से सामान लेने चले गए। इस दौरान मंदिर परिसर में कोई मौजूद नहीं था। करीब 20 मिनट बाद जब वे वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि भगवान हनुमान की मूर्ति से चांदी का मुकुट गायब है। इस पर वे सकते में आ गए। पुजारी ने तत्काल आसपास के लोगों को चोरी की जानकारी दी और आरोपी की तलाश शुरू की। इसी दौरान पास में रहने वाले गुड्डू जायसवाल भी उनकी मदद के लिए आगे आए। दोनों ने आसपास के इलाकों में संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी। कुछ ही देर बाद सरजू बगीचा क्षेत्र में रहने वाले विकास सोनी नामक युवक पर उन्हें शक हुआ। उसे रोककर तलाशी लेने पर उसके पास मौजूद थैले में भगवान का चांदी का मुकुट बरामद हो गया। मुकुट मिलने के बाद पुजारी और स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और सीधे कोतवाली थाना लेकर पहुंचे। यहां पुजारी अजय पांडेय की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी का अपराध दर्ज किया। पुलिस ने मुकुट जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS