Explore

Search

January 12, 2026 2:54 pm

कलश यात्रा में शामिल महिलाओं के गले से सोने के जेवर पार

बिलासपुर। शहर में धार्मिक आयोजनों के दौरान महिलाओं को निशाना बनाकर गले से सोने के जेवर चोरी करने वाली महिला गिरोह की सक्रियता एक बार फिर सामने आई है। रविवार को आयोजित रामकथा की कलश यात्रा के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने तीन महिलाओं के गले से सोने के जेवर पार कर दिए। पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।



तेलीपारा के नंदू गैरेज के पास रहने वाली लता वर्मा गृहिणी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि रविवार को रामकथा के आयोजन के तहत कलश यात्रा निकाली गई थी। इसमें शामिल होने के लिए वे अपनी पड़ोसी महिलाओं के साथ जगन्नाथ मंगलम पहुंचीं। यहां से कलश लेकर यात्रा सदर बाजार, अग्रसेन चौक, पुराना बस स्टैंड और तेलीपारा होते हुए लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान पहुंची। कलश स्थापना के बाद महिलाएं भोजन के लिए लाइन में खड़ी हुईं। इसी दौरान अत्यधिक भीड़ और अफरातफरी के बीच अज्ञात चोरों ने लता वर्मा के गले से सोने का मंगलसूत्र चोरी कर लिया। कुछ ही देर में सगुन साहू और भगवती ठाकुर ने भी अपने गले से सोने के जेवर गायब होने की जानकारी दी। तीनों महिलाओं ने एक-दूसरे से पूछताछ की, लेकिन जब किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली तो कोतवाली थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। वहीं, इस घटना ने शहर में सक्रिय महिला चोर गिरोह को लेकर पुलिस की चिंता बढ़ा दी है।

दो दिन पहले संदिग्ध महिलाएं पकड़ी गई थीं
गौरतलब है कि दो दिन पहले उसलापुर रेलवे स्टेशन के पास पांच संदिग्ध महिलाएं घूमती हुई पाई गई थीं। उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर एक आरक्षक ने उनका पीछा किया और एसीसीयू टीम को सूचना दी। इसके बाद एसीसीयू की टीम ने महिलाओं को पकड़कर तारबाहर पुलिस के हवाले कर दिया था। पूछताछ के बाद अधिकारियों के निर्देश पर उन पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई थी। इसी दिन शाम को मिनोचा कॉलोनी में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान भी महिलाओं के गले से सोने के जेवर चोरी होने की घटना सामने आई थी। अब कलश यात्रा के दौरान हुई ताजा वारदात के बाद आशंका जताई जा रही है कि इसी गिरोह ने सुनियोजित तरीके से घटनाओं को अंजाम दिया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS