Explore

Search

January 12, 2026 12:54 pm

गांजा बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा युवक गिरफ्तार, ढाई किलो से अधिक गांजा जब्त

बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से करीब ढाई किलो गांजा बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।



सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिलपहरी धान मंडी के पास एक युवक गांजा बेचने की फिराक में ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी सिरगिट्टी किशोर केंवट को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर मौके पर रवाना की गई। पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम मोहम्मद गुलाम मुस्तफा (29 वर्ष) बताया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने खुद को कबाड़ बीनने वाला बताया, लेकिन उसकी गतिविधियां संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस ने विधिवत तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 2 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी कबाड़ बीनने की आड़ में गांजा बेचने का काम कर रहा था, ताकि किसी को उस पर संदेह न हो। वह सार्वजनिक स्थानों पर ग्राहक की तलाश करता था और मौके पर ही गांजा की बिक्री करता था। आरोपी के पास गांजा रखने और बेचने से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला। बरामद गांजा को जब्त कर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया। आरोपी को थाने लाकर पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे मामलों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि कहीं भी नशीले पदार्थों की बिक्री या तस्करी की जानकारी मिले, तो तत्काल पुलिस को सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS