बिलासपुर। सार्वजनिक स्थलों पर देर रात नशाखोरी और अड्डेबाजी करने वालों के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की है। भारतीय नगर और अज्ञेय नगर स्थित गार्डन के आसपास लंबे समय से नशेड़ियों की मौजूदगी की शिकायतें मिल रही थीं। सूचना के आधार पर पुलिस ने विशेष रणनीति बनाकर बाइक पेट्रोलिंग टीम के साथ घेराबंदी कर कार्रवाई की और नशे की हालत में घूम रहे पांच युवकों को पकड़ लिया।

सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि दोनों गार्डन के सुनसान हिस्सों में देर रात युवकों की भीड़ जुटती थी, जहां खुलेआम नशा किया जाता था। पहले भी पुलिस की ओर से कई बार दबिश दी गई, लेकिन युवक हर बार पुलिस को देखकर भाग निकलते थे। लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए इस बार बाइक पेट्रोलिंग टीम को विशेष रूप से लगाया गया और गार्डन के अलग-अलग हिस्सों में जवानों को तैनात किया गया।
योजना के तहत पुलिस की टीम ने एक साथ चारों ओर से घेराबंदी की और नशेड़ियों पर अचानक धावा बोल दिया। पुलिस को देखकर वहां मौजूद युवकों में भगदड़ मच गई और वे अलग-अलग दिशाओं में भागने लगे। जवानों ने पीछा कर नशे की हालत में भाग रहे पांच युवकों को विभिन्न गार्डन से पकड़ लिया। मौके पर ही युवकों की तलाशी ली गई और उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर नशा न करने की सख्त समझाइश दी गई।
सड़क पर लगवाई उठक-बैठक, परिजनों को दी सूचना
सीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने युवकों को मौके पर ही सबक सिखाते हुए कान पकड़कर उठक-बैठक कराई। इसके बाद सभी को सिविल लाइन थाने लाया गया, जहां उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। साथ ही युवकों के परिजनों को भी इस कार्रवाई की जानकारी दी गई, ताकि भविष्य में इस तरह की गतिविधियों से वे दूर रहें। पुलिस ने बताया कि जिन युवकों पर कार्रवाई की गई, उनमें राजा पात्रे (28) निवासी आजाद चौक मंगला, राज यादव (19) निवासी मगरपारा, तुषार गोले (20) निवासी अटल आवास दयालबंद, शाहिद मेमन (28) निवासी तालापारा तैबा चौक और शेख अजहरुद्दीन (25) निवासी तालापारा शामिल हैं। सीएसपी निमितेष सिंह ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक जगहों पर नशा करने और देर रात अड्डेबाजी करने वालों के खिलाफ आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
प्रधान संपादक

