Explore

Search

December 30, 2025 2:11 pm

श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन, पंच प्यारों का  चंचल सलूजा ने किया पुष्प वर्षा से स्वागत

छत्तीसगढ़ ।बिलासपुर सदर बाजार स्थित कोरोना चौक पर आज सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर श्रद्धा और उत्साह के साथ नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र का माहौल गुरुबाणी और जयकारों से भक्तिमय बना रहा।

नगर कीर्तन के दौरान पंच प्यारों का समाजसेवी चंचल सलूजा द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने गुरु गोविंद सिंह जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सिख समाज के लोगों के साथ-साथ अन्य समुदायों के नागरिक भी उपस्थित रहे। नगर कीर्तन सदर बाजार के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकाला गया, जहां जगह-जगह श्रद्धालुओं ने माथा टेककर आशीर्वाद लिया।

प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरु गोविंद सिंह जी के बलिदान, साहस और समानता के संदेश को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने समाज को अन्याय के खिलाफ खड़े होने की प्रेरणा दी। आयोजन शांतिपूर्ण और अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS