पुलिस ने अब तक जिले में 7 ट्रक, 21 पिकअप एवं 2 ट्रैक्टर से 1,899 क्विंटल अवैध धान पकड़कर कार्रवाई हेतु जिला प्रशासन को सौंपा
छत्तीसगढ़ जशपुर। धान खरीदी सीजन के दौरान अवैध धान परिवहन पर लगातार कार्रवाई कर रही जशपुर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। चौकी दोकड़ा क्षेत्रांतर्गत बांसबहार चौक के पास पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने अवैध रूप से धान परिवहन कर रहे एक पिकअप वाहन को पकड़ा है। पुलिस ने पिकअप सहित 30 क्विंटल धान जब्त कर आगे की कार्रवाई हेतु जिला प्रशासन को सौंप दिया है। जब्त धान की अनुमानित कीमत लगभग 69 हजार रुपये बताई गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 27 दिसंबर की शाम लगभग 8.30 बजे चौकी दोकड़ा पुलिस टीम गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि उड़ीसा की ओर से ग्रामीण रास्तों के जरिए एक सफेद रंग की पिकअप वाहन OD-16-P-3960 में भारी मात्रा में धान लाकर उसे छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी की जा रही है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ग्राम बांसबहार चौक के पास घेराबंदी कर वाहन को रोका।
जांच के दौरान पिकअप में 70 बोरियों में कुल 30 क्विंटल धान लोड पाया गया। वाहन चालक ने अपना नाम नरेन्द्र गुप्ता (36 वर्ष), निवासी ग्राम कुंजारा-नीम टोली, थाना कुनकुरी बताया। पूछताछ के दौरान वह धान से संबंधित कोई वैध दस्तावेज अथवा मंडी टोकन प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर पुलिस ने अवैध धान परिवहन की आशंका के आधार पर पिकअप वाहन सहित धान जब्त कर जिला प्रशासन को सौंप दिया।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी दोकड़ा उप निरीक्षक अशोक यादव, प्रधान आरक्षक संजय नागवंशी, कृपा सिंधु तिग्गा तथा आरक्षक सुरेन्द्र यादव व जय प्रताप एक्का की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
गौरतलब है कि वर्तमान में राज्य में धान खरीदी जारी है, जिसे देखते हुए अवैध धान परिवहन की रोकथाम के लिए जशपुर पुलिस द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार नाकाबंदी, संदिग्ध वाहनों की जांच एवं पेट्रोलिंग की जा रही है। अब तक जिले में 7 ट्रक, 21 पिकअप एवं 2 ट्रैक्टर से कुल 1,899 क्विंटल अवैध धान पकड़ा जा चुका है, जिसे कार्रवाई हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया है।

एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि अवैध धान परिवहन पर पुलिस की कड़ी नजर है और आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
प्रधान संपादक

