नई दिल्ली। आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने शुक्रवार को नागर विमानन मंत्री श्री राम मोहन नायडू के सरकारी निवास पर बिलासपुर हवाई समिति के प्रतिनिधि-मंडल की सौजन्य भेंट कराई।
बैठक में बिलासपुर में हवाई सेवाओं के विस्तार, नए रूटों की स्वीकृति और मौजूदा सुविधाओं के उन्नयन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।
नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने प्रतिनिधि-मंडल को बताया कि राज्य मंत्री श्री तोखन साहू लगातार बिलासपुर की हवाई सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए सक्रिय रूप से प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित प्रकरणों पर कार्यवाही प्रगति पर है और मंत्रालय बिलासपुर के लिए आवश्यक सुविधाओं की मांगों पर गंभीरता से काम कर रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।
प्रतिनिधि-मंडल ने दोनों मंत्रियों के प्रति प्रश्नकाल के बीच समय निकालकर बैठक करने और विषयों पर संवेदनशीलता दिखाने के लिए आभार व्यक्त किया।
प्रधान संपादक

