बिलासपुर, 27 नवम्बर 2025। मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ बूथ लेवल अधिकारी एवं अभिहित अधिकारियों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कलेक्टर द्वारा लगातार किए जा रहे इस प्रोत्साहन से मैदानी अमले का मनोबल और मजबूत हुआ है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिन बीएलओ को सम्मानित किया गया उनमें तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से ग्राम चनाडोंगरी: श्रीमती अंजू वनराजा साल्हेकापा: मायादेवी जायसवाल नेवसा: अनिता ठाकुर खठोलिया: गायत्री कश्यप गोकुलपुर: सुनीता बघेल गनियारी: शिल्पा वैष्णव महुआकापा: गौरीशंकर कौशिक टिकरी: प्रगति साहू परसाकापा: रूपमणी कश्यप मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र से हरिचंद्र वर्मा भगवान पाली बजरंग प्रसाद बरेठ कुकदा देवीनारायण पटेल श्रवण कुमार देवांगन, हेमलता सिंह पकरिया मिन्टु सांडे एवं हेमलता राठौर गतौरा शामिल रहे।
बेलतरा विधानसभा क्षेत्र सेअशोक राव मोहतराई कमलेश कुमार काछी हरदीडीह और विमला रेलहा को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।कोटा विधानसभा क्षेत्र से
त्रिवेशी सिंह ठाकुर रानीसागर अजय कुमार पैकरा कसईबहरा बृजभान सिंह श्याम स्नेक मरावी जोगीपुर नंदेश्वरी मरावी लक्ष्मी कोरी टेंगनमुड़ा कृष्णाबाई बैगा खैरझिटी लक्ष्मीन लहरे और जगदीश सिंह पैकरा को सम्मान मिला।
सभी चयनित बीएलओ ने गणना पत्रक वितरण पत्रक भरवाने प्राप्त फॉर्मों का पूर्ण संग्रह तथा ऑनलाइन एंट्री जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर दक्षता के साथ पूरा किया। निर्वाचन शाखा ने इसे शत-प्रतिशत उपलब्धि बताया है।
प्रधान संपादक





