Explore

Search

November 28, 2025 3:04 am

अखिल भारतीय रेलवे पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महिला टीम का उत्कृष्ट प्रदर्शन, टीम चैंपियनशिप में प्रथम रनर-अप का स्थान

बिलासपुर।देहरादून उत्तराखंड में 20 से 24 नवम्बर 2025 तक नॉर्दर्न रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 21वीं पुरुष एवं 15वीं महिला अखिल भारतीय रेलवे पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025-26 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ की महिला पावरलिफ्टिंग टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 46 अंक अर्जित किए और महिला टीम चैंपियनशिप में प्रथम रनर-अप का गौरव प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में टीम की खिलाड़ियों ने अत्यंत प्रभावशाली प्रदर्शन किया। 57 किलोग्राम भार वर्ग में जे. रामलक्ष्मी ने 485 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि इसी वर्ग में ममता राजक ने 450 किग्रा भार के साथ रजत पदक अर्जित किया। 63 किलोग्राम भार वर्ग में संतोषी मांझी ने 432.5 किग्रा भार उठाकर कांस्य पदक प्राप्त किया। 84 किलोग्राम वर्ग में प्रीति ने 510 किग्रा के साथ रजत तथा जानवी जगदीश ने 507.5 किग्रा भार के साथ कांस्य पदक हासिल किया।

इन उपलब्धियों ने न केवल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का मान बढ़ाया है, बल्कि खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन और प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया है।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिला खिलाड़ियों ने आज 26 नवम्बर 2025 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश से सौजन्य भेंट की। महाप्रबंधक ने सभी खिलाड़ियों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि टीम का यह प्रदर्शन पूरे रेलवे परिवार के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने खिलाड़ियों को भविष्य में भी नई सफलताएँ अर्जित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों रेलवे खेल संघ के पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों ने टीम को शुभकामनाएँ प्रदान कीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS