Explore

Search

January 13, 2026 4:08 am

मुख्यमंत्री साय ने जशपुर में नए आपराधिक कानून जागरूकता स्टॉल का किया अवलोकन

पोस्टर, मॉडल और डिजिटल प्रस्तुति के माध्यम से नए कानूनों की सरल व्याख्या,मुख्यमंत्री ने की प्रशंसा

जशपुर, 27 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने जशपुर प्रवास के दौरान ग्राम नारायणपुर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे और जशपुर पुलिस द्वारा लगाए गए नवीन आपराधिक कानूनों पर आधारित जनजागरूकता स्टॉल का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने स्टॉल में प्रदर्शित सामग्री प्रस्तुतीकरण तथा जागरूकता मॉडल की सराहना करते हुए इसे आम जनता तक नए कानूनों की जानकारी पहुँचाने का प्रभावी माध्यम बताया।

ग्राम नारायणपुर में लगे इस स्टॉल में नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम से जुड़े महत्वपूर्ण प्रावधानों का सरल रूप में प्रदर्शन किया गया था। अधिकारियों ने आगंतुकों को त्वरित न्याय पीड़ित-केन्द्रित व्यवस्था और कठोर दंड प्रावधानों सहित अनेक प्रमुख बिंदुओं की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी और जनजागरूकता कार्यक्रम आम लोगों को नए कानूनी बदलावों से अवगत कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं तथा इससे पुलिस और जनता के बीच विश्वास मजबूत होता है।

स्टॉल में आधुनिक तकनीकी साक्ष्यों जैसे फिंगरप्रिंट डीएनए टेस्ट, वॉइस सैंपल की न्याय प्रक्रिया में बढ़ती भूमिका को भी विस्तार से समझाया गया। अधिकारियों के अनुसार, इन वैज्ञानिक विधियों से अपराध जांच अधिक सटीक निष्पक्ष और त्वरित हो रही है।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा,जनता बढ़-चढ़कर ले रही है भागीदारी

जशपुर एसएसपी आईपीएस शशि मोहन सिंह ने बताया कि स्टॉल में बड़ी संख्या में नागरिक पहुँच रहे हैं। नए कानूनों से जुड़े प्रावधानों को पोस्टर, मॉडल और डिजिटल माध्यम से सरल भाषा में समझाया जा रहा है, जिससे लोगों में कानून के प्रति जागरूकता बढ़ रही है।

इस अवसर पर विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों एवं ई-एफआईआर सहित न्याय प्रक्रिया में तकनीक आधारित नई सुविधाओं का भी प्रदर्शन किया गया।आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम पूरे दिन आकर्षण का केंद्र बना रहा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS