Explore

Search

November 28, 2025 4:50 am

रात में चली कार्रवाई: सड़क जाम करने वाले व्यापारियों पर पुलिस की सख्ती

एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की मुहिम, ट्रैफिक पुलिस ने सड़कों पर रखा सामान जब्त किया

बिलासपुर। नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते और ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार रात शहर की प्रमुख सड़कों पर संयुक्त अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों पर कड़ी कार्रवाई की। बार-बार चेतावनी के बावजूद सड़क पर दुकान का सामान फैलाकर राहगीरों व वाहनों के आवागमन में बाधा उत्पन्न करने वाले व्यापारियों पर पुलिस सख्त रवैय़ा अपनाते हुए उनके द्वारा रखा सामान जब्त किया गया।

यह कार्रवाई एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर की गई। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।

सड़क पर सामान रखने वालों पर कड़ी कार्रवाई

शहर के विभिन्न बाजारों व व्यावसायिक क्षेत्रों में व्यापारी लंबे समय से दुकान व प्रतिष्ठानों का सामान सड़क पर फैलाकर रखते थे, जिसके कारण यातायात प्रभावित हो रहा था। लोगों को हो रही इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए एसएसपी ने ट्रैफिक पुलिस को कठोर कदम उठाने के निर्देश दिए।

निर्देशों के अनुसार बुधवार देर रात ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते के साथ सड़क पर उतरी। दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त कर काऊकेचर में जमा कराया गया। पुलिस की मौजूदगी में व्यापारी आमतौर पर होने वाली बहसबाजी से दूर रहे और कार्रवाई शांतिपूर्वक संपन्न हुई। पूरे अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस के अफसर व जवान बड़ी संख्या में तैनात रहे।

एसएसपी सिंह का निर्देश नशे में वाहन चलाने वालों पर भी सख्त नजर

रात में चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस तेज रफ्तार व संदिग्ध ढंग से चल रहे वाहनों पर भी नजर रखे हुए थी।एसएसपी रजनेश सिंह ने निर्देश दिए हैं कि शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाए बिना हेलमेट दोपहिया चलाने वालों के खिलाफ भी कड़ाई से चालानी कार्रवाई की जाए।एसएसपी का कहना है कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने और दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए इस तरह की निगरानी लगातार जारी रहेगी।

स्थानीय नागरिकों की मांग:यातायात व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों के व्यवहार पर भी ध्यान दे प्रशासन

स्थानीय नागरिकों ने एसएसपी रजनेश सिंह से यह मांग की है कि वे ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए उठाए जा रहे कदमों का समर्थन करने को तैयार हैं, लेकिन इसके साथ ही चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को सम्मानपूर्वक व्यवहार करने का निर्देश भी दिया जाए।

कई नागरिकों ने कहा कि अतिक्रमण हटाने और यातायात सुधार की कार्यवाही स्वागतयोग्य है, परंतु ड्यूटी में तैनात कुछ पुलिसकर्मी कभी-कभी अनावश्यक अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं, जिससे आम नागरिकों एवं वाहन चालकों को असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है।

नागरिकों का कहना है कि वे प्रशासन का पूरा सहयोग करने को तैयार हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि पुलिस भी सभ्य, शालीन और संवेदनशील व्यवहार बनाए रखे। सम्मानजनक संवाद से न केवल व्यवस्था बेहतर होगी, बल्कि पुलिस और जनता के बीच भरोसा भी मजबूत होगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS