बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के उसलापुर स्थित मुंगेली रोड पर चेन मार्केट की दुकान में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। देर रात दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने गल्ले से 38 हजार 500 रुपये नकद पार कर दिए। घटना का खुलासा बुधवार सुबह तब हुआ, जब कर्मचारी रोज की तरह दुकान पहुंची। मौके का मुआयना करने पर मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी वारदात कैद होने से चोरों की तलाश तेज कर दी गई है।

उसलापुर स्थित चेन मार्केट के मैनेजर संजीव कुमार प्रसाद (25) ने थाना सिविल लाइन में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 25 नवंबर की रात वे कर्मचारियों के साथ दुकान बंद करके घर चले गए थे। बुधवार सुबह करीब छह बजे कर्मचारी मनीषा कुमारी दुकान पहुंची तो देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है। उसे कुछ गड़बड़ी का अंदेशा हुआ और उसने तुरंत मैनेजर को फोन कर इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद मैनेजर संजीव अपने साथी कर्मचारी अविनाश तिवारी के साथ दुकान पहुंचे। अंदर जाकर जांच की तो पाया कि कैश काउंटर की दराज पूरी तरह गायब थी। कैशियर सुनील डहरिया और सुनील कुमार ने मैनेजर को बताया कि मंगलवार रात तक की बिक्री राशि 38 हजार 500 रुपये दराज में रखी गई थी। चोरों ने कैश काउंटर खोलकर उसी दराज को रुपये समेत उठा लिया। घटना के बाद मैनेजर ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। इसमें दो संदिग्ध व्यक्ति रात करीब तीन बजे दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसते और कैश काउंटर के पास चोरी की वारदात को अंजाम देते साफ दिखाई दे रहे हैं। दोनों चोरों ने चेहरे ढंक रखे थे, जिसके चलते उनकी पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। मैनेजर संजीव कुमार ने चोरी की पूरी घटना की जानकारी और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। सिविल लाइन थाना पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की कोशिश की जा रही है और आसपास के क्षेत्रों में भी संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है।
प्रधान संपादक





