छत्तीसगढ़ ।महिला कबड्डी विश्व कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाली संजू देवी ने रविवार को छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव से मुलाकात की। नवा रायपुर स्थित उनके आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान उप मुख्यमंत्री ने संजू को टूर्नामेंट में मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर चुने जाने पर शुभकामनाएँ दीं।
कोरबा जिले से आने वाली संजू देवी ने विश्व कप में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और भारतीय टीम की खिताबी जीत में निर्णायक योगदान दिया। उनके खेल और अनुशासन की व्यापक सराहना की गई है।
भेंट के दौरान अरुण साव ने कहा कि संजू की उपलब्धि न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि देश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उनके विकास के लिए आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराती रहेगी।
संजू देवी ने विश्व कप के अनुभव साझा किए और राज्य सरकार के समर्थन के लिए आभार प्रकट किया।
प्रधान संपादक





