बिलासपुर। डीपूपारा क्षेत्र में दो दिन से लापता युवक का शव तालाब में मिलने से बुधवार को इलाके में सनसनी फैल गई। दोपहर में स्थानीय लोगों ने तालाब में तैरती लाश देखकर इसकी सूचना तारबाहर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने शव निकालने की कोशिश की, लेकिन तालाब में फैली घनी जलकुंभियों के कारण सफलता नहीं मिली। बाद में एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया। टीम के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

तारबाहर टीआई केसी सिदार ने बताया कि मृतक रिजवान खान (35) डीपूपारा का रहने वाला था। शनिवार रात करीब तीन बजे वह बिना बताए घर से निकल गया था। सुबह उठने पर परिजन उसे घर में नहीं पाए। पूरे दिन खोजबीन के बावजूद कोई पता नहीं चला। इसके बाद सोमवार को परिजन ने तारबाहर थाने में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बुधवार को तालाब में शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जलकुंभियों की वजह से शव तक पहुंचना बेहद कठिन था। कई प्रयासों के बाद भी जब सफलता नहीं मिली तो एसडीआरएफ को बुलाया गया। जवानों ने तालाब में उतरकर शव को बाहर निकाला, जिसकी पहचान रिजवान के रूप में हुई। प्रारंभिक पूछताछ में परिजन ने बताया कि रिजवान पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था और उसका इलाज भी चल रहा था। हालांकि मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है। वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सामने आएगा।
प्रधान संपादक





