बिलासपुर। अमेरी रोड स्थित कृष्णा पैलेस कॉलोनी में सरकारी कॉलेज के एक प्रोफेसर के सूने मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने नकदी और चांदी के जेवर पार कर दिए। घटना की जानकारी परिजन के लौटने पर हुआ। चोरी की यह वारदात 15 दिनों तक बंद पड़े घर में अज्ञात चोरों ने अंजाम दी है।

अकलतरा सरकारी कॉलेज में पदस्थ प्रोफेसर विष्णु कुमार वर्मा (61) अपनी पत्नी मोनिका वर्मा के साथ चार नवंबर को सुबह करीब आठ बजे घर में ताला लगाकर बेटी के घर पुणे चले गए थे। 19 नवंबर की रात करीब एक बजे बुजुर्ग दंपती वापस बिलासपुर लौटे। घर पहुंचे तो मेन गेट का ताला जस का तस था, जिससे किसी अनहोनी की आशंका नहीं हुई। लेकिन जैसे ही उन्होंने भीतर गए, हर कमरा बिखरा हुआ मिला। सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था और बेडरूम की आलमारी खुली हुई थी। आलमारी के अंदर रखा लाकर टूटा पड़ा था। परिजन को जांच करने पर पता चला कि लाकर में रखी चांदी की सिंदूर की डिब्बी एक नग, दो जोड़ी बड़ी चांदी की पायल, दो जोड़ी छोटी पायल और 50 हजार रुपये नकद चोरी हो चुके हैं। चोरी गया सामान और नकदी की कुल कीमत करीब 62 हजार रुपये बताई गई है। जांच में यह भी सामने आया कि चोर मुख्य द्वार से नहीं, बल्कि घर के पीछे स्थित लोहे के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के घरों और गलियों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की तैयारी शुरू कर दी है। आशंका है कि चोरों ने घर की लंबे समय से बंद स्थिति को देखते हुए पहले से रेकी की होगी। सिविल लाइन पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
प्रधान संपादक





