Explore

Search

November 19, 2025 1:37 pm

सुरक्षा लापरवाही उजागर, एसएसपी के निर्देश पर कोनी पुलिस ने सुरक्षा अधिकारी व वार्डन पर दर्ज किया अपराध जीजीसीयू छात्र अर्सलान अंसारी मौत मामला,

एसएसपी का सख्त रुख, जांच टीम का सराहनीय कार्य,एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर सात सदस्यीय विशेष दल ने की विस्तृत जांच

जाँच में सुरक्षा अधिकारी, वार्डन और अन्य जिम्मेदार व्यक्तियों ने कर्तव्यों के प्रति उपेक्षा और लापरवाही सामने आई-सीएसपी कोतवाली गगन कुमार

बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGCU) के छात्र अर्सलान अंसारी की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई सामने आई है। थाना कोनी पुलिस ने विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी, वार्डन और अन्य जिम्मेदार व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 559/25, धारा 106(1), 3(5) BNS के तहत संज्ञेय अपराध पंजीबद्ध किया है।

यह कार्रवाई एसएसपी रजनेश सिंह द्वारा गठित सात सदस्यीय विशेष जांच दल की रिपोर्ट पर आधारित है। इस जांच दल का नेतृत्व आईपीएस अधिकारी एवं कोतवाली सीएसपी गगन कुमार ने किया, जिन्होंने मामले के हर पहलू की गंभीरता से जांच की।

घटना का पृष्ठभूमि

दिनांक 23 अक्टूबर 2025 को बिहार के कादिरपुर निवासी छात्र अर्सलान अंसारी का शव विश्वविद्यालय परिसर स्थित सरस्वती मंदिर रोड के बांधा तालाब में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। घटना की सूचना पर थाना कोनी ने तत्काल मर्ग कायम कर जांच आरंभ की।जांच दल ने शव परीक्षण रिपोर्ट, घटनास्थल निरीक्षण, गवाहों के बयान तथा संबंधित परीक्षणों का बारीकी से अध्ययन कर संपूर्ण तथ्य जुटाए।

जांच में मिली गंभीर लापरवाही

इस मामले की जाँच कर रहे सीएसपी कोतवाली आईपीएस गगन कुमार की विशेष जांच दल ने पाया कि बांधा तालाब गहरा, फिसलनयुक्त और वर्जित क्षेत्र होने के बावजूद,सुरक्षा पटल, चेतावनी बोर्ड और सुरक्षा बाड़ा तक नहीं लगाया गया था। विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से छात्र सुरक्षा उत्तरदायित्व का निर्वहन नहीं किया गया।

सुरक्षा अधिकारी, वार्डन और अन्य जिम्मेदार व्यक्तियों ने कर्तव्यों के प्रति उपेक्षा और लापरवाही सामने आई जांच दल ने स्पष्ट किया कि इन कमियों के प्रत्यक्ष परिणामस्वरूप छात्र की मृत्यु होना पाया गया, जो कि संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है।

एसएसपी का सख्त रुख, जांच टीम का सराहनीय कार्य

घटना को गंभीर मानते हुए एसएसपी रजनेश सिंह ने मामले की त्वरित, निष्पक्ष और वैज्ञानिक जांच के लिए सात सदस्यीय दल का गठन किया था।

जाँच टीम के प्रमुख सीएसपी गगन कुमार ने टीम के साथ घटनास्थल पुनर्निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का विश्लेषण और संबंधित कर्मचारियों की जिम्मेदारी का बिंदुवार मूल्यांकन किया।

जांच दल की रिपोर्ट में लापरवाही स्पष्ट होते ही कोनी थाना पुलिस ने आरोपित कर्मचारियों पर अपराध दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।

एसएसपी सिंह ने कहा आगे की कार्रवाई जारी

एसएसपी सिंह ने कहा कि मामले की जांच जारी है और आवश्यक होने पर संबंधित अधिकारियों तथा जिम्मेदार व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई और भी कड़ी की जा सकती है।इसके साथ ही पुलिस प्रशासन का जोर इस बात पर है आगे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए प्रशासन ने भी सख्ती बरतने का फैसला लिया है और विश्वविद्यालय प्रशासन से भी बातचीत जारी है ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS