Explore

Search

November 19, 2025 8:12 am

किराए पर गाड़ियां लेकर दूसरे के पास बेच दिया, दो मामले हुए दर्ज

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में ओला कंपनी में गाड़ी चलवाने के नाम पर दो अलग-अलग लोगों की कार और मोबाइल हड़पने का मामला सामने आया है। दोनों पीड़ितों ने युवक के खिलाफ अमानत में खयानत का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।

सरकंडा थाना क्षेत्र के राजकिशोर नगर में रहने वाले हरेमुरारे यादव (39) अमानत में खयानत की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि वे खेती-किसानी करते हैं। उन्होंने स्विफ्ट डिजायर कार 2020 में खरीदी थी। कार किराये पर नियमित रूप से नहीं चल पाने के कारण उन्होंने ओला कंपनी में लगाने का विचार किया। इसी दौरान फरवरी 2025 में परिचित राजकिशोर नगर निवासी सुवर्णो घोषाल मिला, जिसने खुद को ओला कंपनी में गाड़ी चलाने वाला बताकर 24 हजार रुपये प्रतिमाह किराया देने का प्रस्ताव रखा। विश्वास में आकर यादव ने गाड़ी उसे सौंप दी। डेढ़ माह में आरोपी ने केवल 30 हजार रुपये दिए, उसके बाद पैसे देने से टालता रहा। जब यादव ने 10 मई 2025 को बजरंग चौक के पास सुवर्णो से गाड़ी और किराया वापस मांगा, तो आरोपी ने न सिर्फ गाड़ी देने से इंकार कर दिया, बल्कि धमकी देते हुए कहा ना किराया दूंगा, ना गाड़ी दूंगा, जो करना है कर लो। इसके बाद पीड़ित ने अमानत में खयानत की शिकायत दर्ज कराई। इसी तरह दूसरी शिकायत सरकंडा के अजय श्रीवास (28) ने की है, जो ओला में टैक्सी चलाते हैं। अजय के पास स्विफ्ट डिजायर कार थी जिसे वे किराए में चलाते थे। रोजाना किराया नहीं मिलने से आर्थिक परेशानी हो रही थी। तब सुवर्णो ने उन्हें भी अपनी गाड़ी देने की सलाह दी और हर माह 13 हजार 700 रुपये किस्त और 10 हजार रुपये किराया देने का आश्वासन दिया। इस भरोसे पर अजय ने गाड़ी उसे सौंप दी। अजय ने बताया कि इसी वर्ष फरवरी में उन्होंने आईफोन-15 फोन किस्त पर खरीदा था। सुवर्णो ने इसे कुछ दिन चलाने के लिए मांगा और किस्त भरने का वादा किया। लेकिन अक्टूबर 2025 के बाद न तो गाड़ी की किस्त भरी, न किराया और न ही मोबाइल लौटाया। 10 नवंबर को और फिर 17 नवंबर को पूछने पर आरोपी ने साफ कहा गाड़ी, मोबाइल और किराया कुछ नहीं दूंगा, जो करना है कर लो। दोनों पीड़ितों ने आरोपी पर गाड़ी और मोबाइल हड़पने का आरोप लगाकर पुलिस में अमानत में खयानत का मामला दर्ज कराया है। इधर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS