बिलासपुर। तारबाहर क्षेत्र स्थित व्यापार विहार शराब दुकान के पास एक युवक की बीच सड़क पर बेरहमी से पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि चखना दुकान से जुड़े कुछ युवकों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर युवक और उसके साथियों पर अचानक हमला कर दिया। हमलावरों की संख्या अधिक होने और उनकी आक्रामकता के कारण आसपास मौजूद लोग सहमे रहे। घटना के दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो अब लगातार चर्चा में है।

वायरल वीडियो को साेमवार रात का बताया जा रहा है। इस वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि कुछ युवक लाठी, लात और घूसों से पीड़ित की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। जब मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उन्हें भी दौड़ाकर पीटा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब आधे घंटे तक सड़क पर ही युवक को टारगेट कर पिटाई की जाती रही। इस दौरान पीड़ित युवक बार-बार खुद को बेकसूर बताते हुए छोड़ देने की गुहार लगाता रहा, लेकिन हमलावर उस पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए हमला करते रहे। घटना की गंभीरता के बावजूद पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी और करीब आधे घंटे तक मारपीट बेरोक-टोक चलती रही। बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले युवक उसी क्षेत्र में चखना दुकान चलाने वाले व्यक्ति के साथी बताए जा रहे हैं। हमलावरों ने हमले के दौरान माहौल को और भी खौफनाक बनाने की कोशिश की। सड़क पर मौजूद लोगों के मोबाइल से वीडियो बनाने पर उन्हें धमकाते हुए मारने के लिए दौड़ाया गया। कई लोग डर के कारण मौके से हट गए, जिससे पीड़ित को बचाने की किसी ने हिम्मत नहीं की।
चेहरा ढककर पहुंचे थे हमलावर
वीडियो में दो युवकों ने अपने चेहरे गमछे से ढके हुए नजर आए। माना जा रहा है कि उन्हें पहले से अंदेशा था कि सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों में उनकी हरकतें कैद हो सकती हैं। इसके चलते उन्होंने पहले ही अपना मुंह ढक लिया था। वहीं, एक युवक लगातार आसपास खड़े लोगों को वीडियो न बनाने की धमकी देता दिख रहा है। इससे यह साफ होता है कि मारपीट को प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया। इधर तारबाहर थाना प्रभारी कृष्णचंद्र सिदार ने कहा कि वीडियो मिला है। इसके आधार पर हमलावर युवकों की पहचान की जा रही है। युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रधान संपादक





