बिलासपुर। पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में एक युवक से मारपीट, जबरन पैसे वसूली, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। घटना सोमवार रात लगभग 7.45 बजे की है। घायल युवक ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

तोरवा के देवरीखुर्द कृष्णा नगर में रहने वाले प्रवीण निर्मलकर (23) ने मारपीपट की शिकायत की है। पीड़ित ने बताया कि वह होटल में काम करता है। कुछ समय पहले उसके पैर में फ्रैक्चर हुआ था। इसी का उपचार कराने वह मोहल्ले में रहने वाले किशन साहू और राजीव खान के साथ खण्डूजा अस्पताल, गांधी चौक पहुंचा था। इलाज के बाद दोनों ने उससे कहा कि पुराना बस स्टैंड चलना है, वहां शराब खरीदना है। साधन नहीं होने के कारण प्रवीण उनके साथ ऑटो में बैठकर पुराना बस स्टैंड स्थित बजरंग चाय दुकान के पास पहुंचा। युवक के अनुसार, वहां पहुंचते ही दोनों ने शराब पीने के लिए उससे जबरदस्ती 250 रुपये ले लिए। शराब खरीदने के बाद भी दोनों ने उससे बार-बार और पैसे मांगना शुरू कर दिया। आरोप है कि शराब पीने और गाड़ी में पेट्रोल डालने के नाम पर किशन और राजीव उसके जेब से पैसे निकालने लगे। जब प्रवीण ने इसका विरोध किया तो दोनों बदमाशों ने मां-बहन की अश्लील गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देने लगे। पैसे न देने पर राजीव खान ने वाहन की चाबी से उसके चेहरे और गले के पास चोट पहुंचाई, जबकि किशन साहू ने हाथ और मुक्कों से हमला किया। लगातार मारपीट से घायल युवक किसी तरह खुद को बचाते हुए मदद के लिए डायल 112 को फोन करने लगा। इसी दौरान राजीव खान ने प्रवीण के हाथ से उसका रेडमी मोबाइल छीनकर जमीन में जोर से पटक दिया, जिससे मोबाइल क्षतिग्रस्त हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग निकले। घायल की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
प्रधान संपादक





