बिलासपुर, 17 नवम्बर 2025।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश ने मंगलवार को रायपुर–भिलाई रेलखंड का विंडो निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ट्रैक मेंटेनेंस, सिग्नलिंग सिस्टम, कर्व, समपार फाटक एवं विभिन्न क्रॉसिंग पॉइंट्स की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने गति प्रतिबंधों, संरक्षा मानकों तथा परिचालन संबंधी महत्वपूर्ण पहलुओं पर अधिकारियों से जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने रायपुर मंडल के मेमू कार शेड, भिलाई के लेआउट का निरीक्षण करते हुए कार्यस्थल पर अपनाई जाने वाली आवश्यक सावधानियों पर विशेष जोर दिया। उन्होंने मशीनों को निर्धारित मानकों के अनुरूप रखरखाव में रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पेन्यूमेटिक टेस्ट रूम इलेक्ट्रिकल टेस्ट रूम, ईएमसी टेस्ट बेंच तथा मेमू सवारी डिब्बों की तकनीकी जांच की। उन्होंने डिब्बों के वॉशरूम की साफ-सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया।
थ्री फेस एवं कन्वेंशनल मेमू रैक के सुरक्षित परिचालन से जुड़े आवश्यक पैरामीटर जांचे गए। विकासात्मक कार्यों और यात्री सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न रेल संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी महाप्रबंधक से मुलाकात कर कर्मचारियों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।
इसके पश्चात तरुण प्रकाश ने संयुक्त क्रू बुकिंग लॉबी, बीएमवाई का निरीक्षण किया तथा विभागीय संरक्षा संगोष्ठी में शामिल हुए। उन्होंने लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर रेस्ट सुविधाओं एवं परिवार की स्थिति पर चर्चा की तथा कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया।SPAD Signal Passed at Danger से बचाव पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि रेल संरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी विभाग बेहतर समन्वय व जिम्मेदारी के साथ कार्य करें।
संगोष्ठी में मौजूद लोको पायलट सहायक लोको पायलट गार्ड एवं संरक्षा विभाग के सुपरवाइजर अधिकारियों से बातचीत करते हुए उन्होंने निर्देशित किया कि यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए। उन्होंने फूट प्लेट इंस्पेक्शन निर्धारित गति सीमा का अनुपालन इमरजेंसी ब्रेक, व्हिसिल कोड तथा लोको पायलट–ट्रेन मैनेजर के बीच बेहतर संचार पर विशेष बल दिया। तकनीकी ज्ञान एवं कौशल बढ़ाने की भी सलाह दी।

महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने स्पष्ट कहा कि संरक्षा मानकों का पालन हर स्तर पर सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने फील्ड कर्मचारियों को नई तकनीकों का उपयोग कर दक्षता बढ़ाने और दुर्घटनारहित संचालन को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने क्रू रेस्ट हाउस, खान-पान, योगा मेडिटेशन आदि सुविधाओं की भी वस्तुस्थिति का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्ष रायपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक दयानंद तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रधान संपादक





