Explore

Search

November 19, 2025 11:55 am

रायपुर प्रेस क्लब के निर्वाचन हेतु अपर कलेक्टर नवीन कुमार ठाकुर नियुक्त

रायपुर, 17 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम-1973 संशोधित-1998 के प्रावधानों के तहत रायपुर प्रेस क्लब की कार्यकारिणी के पारदर्शी एवं विधिवत् निर्वाचन की प्रक्रिया सुनिश्चित करने कलेक्टर रायपुर द्वारा नई नियुक्ति की गई है। जारी आदेश के अनुसार नवीन कुमार ठाकुर अपर कलेक्टर रायपुर को निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।

कलेक्टर कार्यालय द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि रायपुर प्रेस क्लब की कार्यकारिणी का चुनाव निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया जाएगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

कलेक्टर रायपुर द्वारा संबंधित विभागों एवं पदाधिकारियों को इसकी सूचना भी प्रेषित की गई है। इसमें रजिस्ट्रार, फर्म्स एवं संस्थाएं छत्तीसगढ़; श्री नवीन कुमार ठाकुर अपर कलेक्टर तथा रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष-सचिव को आवश्यक कार्यवाही हेतु जानकारी दी गई है। साथ ही पूर्व नियुक्त निर्वाचन अधिकारी आसिफ इकबाल को भी आदेश की प्रति भेजी गई है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS