Explore

Search

November 19, 2025 11:57 am

कांग्रेस भवन बिलासपुर में बीएलए प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

मतदाता सूची के अद्यतन एवं सत्यापन कार्य को पारदर्शी, सटीक एवं समयबद्ध रूप से पूरा करना संगठन की प्राथमिकता

बिलासपुर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एसआईआर के लिए नियुक्त बूथ लेवल एजेंट बीएलए हेतु कांग्रेस भवन में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में सभी ब्लॉक प्रभारियों, ब्लॉक अध्यक्षों तथा नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष की उपस्थिति रही।

प्रशिक्षण सत्र में अधिकृत प्रशिक्षक ने बीएलए को मतदाता सूची के अद्यतन कार्य की प्रक्रिया आवश्यक दस्तावेज फॉर्म भरने की विधि और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। बताया गया कि मतदाता सूची के अद्यतन एवं सत्यापन कार्य को पारदर्शी, सटीक एवं समयबद्ध रूप से पूरा करना संगठन की प्राथमिकता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के अध्यक्ष विजय पांडेय ने की। उन्होंने कहा कि बीएलए का दायित्व अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने-अपने बूथ की जिम्मेदारी ईमानदारी व तत्परता से निभानी चाहिए। उन्होंने प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।शिविर के समापन पर उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारियों ने आगामी SIR के लिए संगठनात्मक तैयारियों पर भी चर्चा की।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS