OBHS, पैंट्रीकार व CTS स्टाफ को गार्बेज डिस्पोज़ल प्रबंधन पर दी गई विस्तृत जानकारी
बिलासपुर।स्टेशन व ट्रेनों में स्वच्छता स्तर को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से बिलासपुर स्टेशन में 16 नवम्बर को एक विशेष काउंसलिंग सत्र आयोजित किया गया। सीसीई/बिलासपुर, स्टेशन सुपरिटेंडेंट (कमर्शियल), सिविल डिफेंस टीम तथा सीएचआई/बिलासपुर की संयुक्त पहल पर हुए इस कार्यक्रम में स्वच्छता प्रबंधन से जुड़े अहम बिंदुओं पर कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान ट्रेन संख्या 18477 उत्कल एक्सप्रेस में तैनात ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग स्टाफ (OBHS) तथा पैंट्रीकार कर्मचारियों को कचरा निपटान की मानक प्रक्रियाओं, सुरक्षा उपायों और समयबद्ध डिस्पोज़ल के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। अधिकारीगणों ने ट्रेन में स्वच्छता बनाए रखने हेतु निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करने पर जोर दिया और कर्मचारियों को जिम्मेदारीपूर्वक कार्य निष्पादन के लिए प्रेरित किया।
इसी क्रम में स्टेशन पर कार्यरत क्लीन ट्रेन स्टाफ (CTS) को भी कचरा संग्रहण, पृथक्करण, परिवहन एवं अंतिम निपटान से जुड़ी संपूर्ण प्रक्रिया पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया। अधिकारियों का कहना था कि इन प्रक्रियाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से स्टेशन परिसर की स्वच्छता को नए स्तर पर ले जाया जा सकता है।
वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि ऐसी पहलें न केवल स्वच्छ एवं सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करती हैं, बल्कि कर्मचारियों में जागरूकता व जिम्मेदारी की भावना को भी मजबूत बनाती हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता प्रबंधन में निरंतर सुधार ही यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने का मुख्य आधार है।
प्रधान संपादक





