बिलासपुर। शहर में एक शादी समारोह के दौरान विवाद का मामला सामने आया है। चकरभाठा स्थित होटल में आयोजित विवाह कार्यक्रम में पूर्व एल्डरमेन ने एक व्यवसायी की बीच कार्यक्रम में ही पिटाई कर दी। विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट के बाद जान से मारने की धमकी तक दी गई। घायल व्यवसायी ने इसकी शिकायत चकरभाठा थाने में दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन क्षेत्र के मंगला चौक मिनोचा कॉलोनी निवासी 58 वर्षीय ओमप्रकाश बजाज व्यवसायी हैं। 28 अक्टूबर की रात वे अपने रिश्तेदार के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए चकरभाठा स्थित होटल सेंट्रल पॉइंट इंटरनेशनल गए थे। इसी कार्यक्रम में पूर्व एल्डरमेन श्यामलाल चंदानी भी मौजूद थे। रात करीब 11 बजे समारोह के दौरान दोनों आमने-सामने आ गए। इस दौरान शराब के नशे में धुत श्यामलाल चंदानी ने अचानक ओमप्रकाश बजाज से विवाद करना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले एक प्रकरण में ओमप्रकाश बजाज ने गवाह के रूप में बयान दिया था, जिसे लेकर चंदानी उनसे रंजिश रखे हुए थे। इसी बात को लेकर उन्होंने कार्यक्रम के बीच में ही बजाज के साथ मारपीट शुरू कर दी। घटना देख मौके पर मौजूद मेहमानों ने बीच-बचाव की कोशिश की। इस दौरान बजाज के रिश्तेदार शरद बजाज भी पहुंचे और स्थिति संभालने का प्रयास किया। लेकिन आरोपी पूर्व एल्डरमेन ने गाली-गलौज करते हुए दोनों के परिवार को जान से मारने की धमकी दे डाली। मारपीट में ओमप्रकाश बजाज घायल हो गए, जिसके बाद उन्होंने चकरभाठा थाने में पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उनकी शिकायत के आधार पर श्यामलाल चंदानी के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है।
 
				प्रधान संपादक





 
								 
															
 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
		 
		
		
		 
		
		
		 
		
		
		 
		
		
		