बिलासपुर। मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह और उनके रिश्तेदारों पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक युवक को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है, जबकि दो नाबालिगों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल संरक्षण गृह भेजा गया है। चार आरोपियों को पुलिस ने तीन दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की है, जिससे कई अहम सुराग मिले हैं।

एएसपी अर्चना झा ने बताया कि मंगलवार की शाम मस्तूरी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष नितेश सिंह के निजी कार्यालय में नकाबपोश हमलावरों ने गोलीबारी की थी। इस हमले में दो लोग घायल हुए थे। जवाबी फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। सूचना मिलते ही जिलेभर में पुलिस ने घेराबंदी कर जांच शुरू की। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने दो नाबालिग समेत सात आरोपियों को हिरासत में लिया। गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी विश्वजीत अनंत (29) सहित उसके भाई अरमान उर्फ बलमजीत अनंत, चाहत उर्फ विक्रमजीत और मोहम्मद मुस्तकीम उर्फ नफीस शामिल हैं। इन चारों से रिमांड में चल रही पूछताछ के दौरान पुलिस को हमले की साजिश और पैसों के लेनदेन से जुड़े कई अहम सुराग मिले हैं। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि हमलावरों को हमले के लिए एक लाख रुपये दिए गए थे। इस राशि को उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति की पहचान की जा रही है। पुलिस आरोपियों के बैंक खातों की जांच कर रही है और ट्रांजेक्शन की डिटेल बैंक से मांगी गई है। रुपये के लेनदेन के प्रमाण मिलने पर धन उपलब्ध कराने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि आरोपियों के मोबाइल और सोशल मीडिया एकाउंट से संदिग्ध फोटो और वीडियो मिले हैं, जिनकी जांच जारी है। सूत्रों के अनुसार, इस हमले में क्षेत्र के कुछ नेताओं और जमीन कारोबारियों की संलिप्तता की भी चर्चा है, हालांकि पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। इधर, जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ने गुरुवार को एसएसपी रजनेश सिंह से मुलाकात कर पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर संतोष जताया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की। एसएसपी ने उन्हें निष्पक्ष और गहन जांच का भरोसा दिलाया।
 
				प्रधान संपादक





 
								 
															
 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
		 
		
		
		 
		
		
		 
		
		
		 
		
		
		