Explore

Search

October 31, 2025 1:05 am

रफ़्तार पकड़ चुका है बिहार, अबकी बार फिर एनडीए सरकार -तोख़न साहू बोले, जनता का भरोसा मोदी पर कायम

छत्तीसगढ़ के माटीपुत्र तोखन साहू ने पटना में फूंकी चुनावी ऊर्जा, बोले ,एनडीए यानी सुशासन, सेवा और विकास की गारंटी

पटना।छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय नेता आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में कई संगठनात्मक बैठकों और जनसंवाद कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नितिन नबीन के समर्थन में कार्यकर्ताओं व्यापारियों और नागरिकों से मुलाकात कर उन्हें एनडीए की नीतियों और उपलब्धियों से अवगत कराया।

श्री साहू ने कहा कि बिहार में विकास की रफ़्तार तेज़ हो चुकी है और जनता का भरोसा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और डबल इंजन की सरकार पर अडिग है। 

रफ़्तार पकड़ चुका है बिहार, अबकी बार फिर एनडीए सरकार!

उन्होंने कहा कि बिहार के कोने-कोने में मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ हर वर्ग तक पहुँचा है। जनता इस बार भी एनडीए को भारी बहुमत से जिताने के लिए तैयार है।

करबिगहिया मंडी और राजापुर फूल-सब्जी मंडी में कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए श्री साहू ने कहा कि एनडीए यानी सुशासन, सेवा और विकास की गारंटी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्साह और जनता का समर्थन यह दिखाता है कि बिहार में विकास और स्थिरता का सिलसिला जारी रहेगा।

कदम कुआं स्थित हिंदी साहित्य सम्मेलन में व्यवसायिक समुदाय को संबोधित करते हुए श्री साहू ने कहा कि एनडीए का ध्येय विकास, विश्वास और जनसेवा का परिचय है।

श्री साहू के इन कार्यक्रमों ने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया और जनता के बीच एनडीए सरकार की उपलब्धियों तथा आगामी विज़न को मजबूती से सामने रखा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS