Explore

Search

October 15, 2025 12:17 am

आटो डीलर ने फाइनेंस वाली कार बेचकर की ढाई लाख की ठगी

बिलासपुर। सीपत क्षेत्र के बाम्हू गांव के एक किसान के साथ आटो डीलर ने फाइनेंस वाली कार बेचकर करीब ढाई लाख रुपये की ठगी कर ली। किसान को इस बात की जानकारी नहीं थी कि जिस कार को उसने खरीदा है, वह पहले से ही फाइनेंस कंपनी के कब्जे में है और उसकी कई किश्तें बाकी हैं। बाद में कंपनी के लोगों ने कार जब्त कर ली। इस पर पीड़ित किसान ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी आटो डीलर के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।


सीपत क्षेत्र के बाम्हू निवासी किसान हेमंत धीवर (31) ने पुलिस को बताया कि तेलीपारा निवासी मनीष सोनी (38) मंगला क्षेत्र में आटो डीलर का कारोबार करता है। मार्च महीने में हेमंत ने उसके दुकान से इको कार दो लाख 70 हजार रुपये में खरीदी थी। खरीदते समय डीलर ने भरोसा दिलाया कि कार पर किसी भी तरह का लोन नहीं है और जल्द ही वाहन का नामांतरण करा दिया जाएगा। कुछ समय बाद फाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधि किसान के घर पहुंचे और बताया कि यह कार घुटकू निवासी कोमल कुमार नागेश के नाम पर फाइनेंस है, जिसकी 22 किश्तें बाकी हैं। इसके बाद कंपनी ने बकाया भुगतान न होने पर कार जब्त कर ली। किसान ने तत्काल डीलर मनीष सोनी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसने कॉल रिसीव करना बंद कर दिया। कई बार संपर्क करने के बाद भी जब डीलर ने रकम वापस नहीं की, तो किसान ने थकहारकर सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद मनीष सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक साक्ष्य इस बात की पुष्टि करते हैं कि आरोपी ने किसान को ठगने के इरादे से फाइनेंस वाली कार बेची थी। पुलिस अब आरोपी की गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS