Explore

Search

October 15, 2025 12:20 am

सब स्टेशन से ठेकेदार के 10 हजार रुपये चोरी, पुलिस जांच में जुटी

बिलासपुर। सकरी क्षेत्र के परसदा बिजली सब स्टेशन में काम कर रहे एक ठेकेदार के बैग से 10 हजार रुपये चोरी हो गए। घटना रात के समय उस वक्त हुई जब ठेकेदार वहीं सो रहा था। सुबह उठने पर बैग की चेन खुली मिली और रकम गायब थी। ठेकेदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सकरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा के बंगालीपारा निवासी मनीष जायसवाल (46) बिजली विभाग में ठेकेदारी का काम करते हैं। वर्तमान में उनका काम परसदा स्थित सब स्टेशन में चल रहा है। शुक्रवार की रात वे अपने कर्मचारियों के साथ सब स्टेशन में काम करा रहे थे। देर रात करीब 10 बजे भोजन के बाद सभी वहीं विश्राम करने लगे। ठेकेदार मनीष जायसवाल ने बैग अपने पास रखकर सो गए। शनिवार की सुबह लगभग छह बजे उनकी नींद खुली तो बैग की चेन खुली हुई थी। जब उन्होंने जांच की तो बैग में रखे करीब 10 हजार रुपये नकद और कुछ जरूरी सामान गायब थे। उन्होंने आसपास तलाश की लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। ठेकेदार को शक है कि रात में मौके का फायदा उठाकर किसी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घटना की सूचना तत्काल सकरी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की। ठेकेदार मनीष जायसवाल ने बताया कि सब स्टेशन में रात के समय अक्सर काम चलता रहता है, इसलिए वहां सुरक्षा की व्यवस्था नहीं होती। ऐसे में अज्ञात व्यक्ति आसानी से अंदर घुस सकते हैं। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का अपराध दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS