बिलासपुर।संगठन सृजन अभियान के तहत बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण एवं शहर के अध्यक्ष चयन के लिए निर्धारित कार्यक्रमों की घोषणा की गई है। इस सिलसिले में केन्द्रीय पर्यवेक्षक और मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार राज्य पर्यवेक्षक टी.एस. सिंहदेव धनेश पाटिला एवं नरेश ठाकुर 10 से 12 अक्टूबर तक जिले के विभिन्न ब्लॉकों का दौरा करेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार 10 अक्टूबर को तखतपुर विधानसभा के अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तखतपुर ग्रामीण एवं शहर तथा सकरी की बैठक और रायशुमारी दोपहर 12 बजे दीपक पैलेस सकरी में होगी। इसके बाद कोटा विधानसभा के अंतर्गत बेलगहना रतनपुर शहर और कोटा ब्लॉक की बैठक दोपहर 3 बजे अग्रसेन भवन कोटा में आयोजित की जाएगी।
11 अक्टूबर को मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीपत और मस्तुरी की बैठकें प्रातः 10 बजे दिनेश मंगलम मस्तुरी नहर किनारे में होंगी, जबकि बिल्हा विधानसभा क्षेत्र की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिल्हा और तिफरा की बैठकें दोपहर 3 बजे कुर्मी समाज भवन, चकरभाठा कैम्प में निर्धारित हैं।
12 अक्टूबर को बिलासपुर विधानसभा के अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्रमांक 1, 2, 3 सरकंडा तथा 4 (रेलवे) की बैठकें प्रातः 11 बजे कांग्रेस भवन बिलासपुर में होंगी। इसके बाद बेलतरा विधानसभा के अंतर्गत रतनपुर ग्रामीण बेलतरा ग्रामीण तथा नगर निगम बिलासपुर के अंतर्गत आने वाले 17 वार्डों की बैठक एवं रायशुमारी दोपहर 3 बजे तुलसी भवन, बहतराई स्टेडियम एवं ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के पास आयोजित की जाएगी।

प्रधान संपादक




