Explore

Search

October 17, 2025 11:59 am

सुपेला में चला पुलिस का हुक्का बार पर डंडा दुकानदार समेत 3 ग्राहक गिरफ्तार

एसएसपी आईपीएस विजय अग्रवाल बोले युवाओं को नशे से बचाना प्राथमिकता

दुर्ग ।दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर जिले में नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है। इसी कड़ी में सुपेला पुलिस ने मौर्या टॉकीज के पास चल रहे एक अवैध हुक्का बार पर दबिश दी। पुलिस की रेड में दुकानदार समेत 3 युवक हुक्का पीते पकड़े गए।

चौहान स्टेट रॉक एंड रोल में चल रहा था हुक्का बार

मूखबिर से सूचना मिली थी कि चौहान स्टेट रॉक एंड रोल फर्स्ट फ्लोर मौर्या टॉकीज के पास स्थित दुकान में ग्राहक बैठाकर हुक्का और फ्लेवर वाला तंबाकू पिलाया जा रहा है। सूचना पर थाना सुपेला की टीम मौके पर पहुंची तो कुछ युवक भाग निकले, जबकि तीन ग्राहक मौके पर हुक्का पीते पकड़े गए।

तीन ग्राहक और दुकानदार गिरफ्तार

पकड़े गए युवकों में अमित खत्री निवासी सिंधी कॉलोनी, दुर्ग निशांत नायक निवासी बैगापारा दुर्ग श्रेयांश चंद्राकर निवासी बैगापारा दुर्ग शामिल हैं।

वहीं हुक्का बार संचालक सन उर्फ राजकुमार मुगम निवासी बालाजी नगर खुर्सीपार को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपी अपनी दुकान में हुक्का और फ्लेवर सामग्री किराए पर देता था।

9 हजार रुपए की हुक्का सामग्री जब्त

पुलिस ने मौके से चार हुक्का पॉट तीन पैकेट फ्लेवर मिक्स तंबाकू सिल्वर क्वॉइल पेपर और आधा किलो लकड़ी कोयला जब्त किया है। बरामद सामग्री की कुल कीमत करीब 9,000 बताई जा रही है।

सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 1199/2025, धारा 21(क), 21(ख) 4(क) सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के तहत केस दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

एसएसपी आईपीएस विजय अग्रवाल बोले युवाओं को नशे से बचाना प्राथमिकता

एसएसपी विजय अग्रवाल ने कहा कि नशे का कारोबार समाज और युवाओं दोनों के लिए खतरनाक है। हुक्का बार या फ्लेवर तंबाकू बेचने वालों पर पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

इनका रहा विशेष योगदान

थाना प्रभारी सुपेला विजय यादव उपनिरीक्षक चितराम ठाकुर सहायक उपनिरीक्षक अमरदास गंगेले आरक्षक धर्मेंद्र सूर्यवंशी और आरक्षक चालक बसंत मढऱिया की भूमिका सराहनीय रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS