Explore

Search

December 8, 2025 8:19 am

अवैध वसूली का आरोप, एएसआई को एसएसपी ने किया सस्पेंड

बिलासपुर। सीपत थाने में पदस्थ एएसआई पर अवैध वसूली का आरोप लगने के बाद एसएसपी रजनेश सिंह ने तत्काल प्रभाव से उसे निलंबित कर दिया है। मामला तब सामने आया जब एनटीपीसी के एक कर्मचारी ने थाने में वसूली की मांग से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया।

एनटीपीसी के एचआर विभाग में कार्यरत धीरेंद्र मंजारे (35) रविवार की शाम शराब दुकान से शराब लेकर लौट रहे थे। उसी दौरान सीपत थाने के पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों ने शराब लेकर आने पर कार्रवाई की धमकी दी और मामला रफा-दफा करने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की। धीरेंद्र ने पुलिसकर्मियों से कहा कि वे घर से पैसे लाकर देंगे, तब उन्हें थाने से जाने दिया गया। घर पहुंचते ही धीरेंद्र मानसिक रूप से टूट गए और उन्होंने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी अपनी पत्नी को दी। घबराई पत्नी और आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया। इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ और उन्हें छुट्टी दे दी गई। उधर, धीरेंद्र की पत्नी ने पूरे मामले की शिकायत एसएसपी रजनेश सिंह से की। शिकायत के बाद एसएसपी ने तत्काल जांच के निर्देश दिए। प्रारंभिक जांच में एएसआई सहेत्तर कुर्रे के खिलाफ वसूली के आरोप की पुष्टि हुई, जिसके बाद एसएसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया। पुलिस विभाग ने घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि ऐसे मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसएसपी ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS