बिलासपुर। कोनी क्षेत्र के ग्राम निरतू में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के एक किसान के सूने मकान को चोरों ने निशाना बना लिया। किसान अपने परिवार के साथ ससुराल गया हुआ था, इसी बीच चोरों ने दीवार में सेंधमारी कर घर से सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निरतू के करहीपारा निवासी राजेंद्र सूर्यवंशी (37) पेशे से किसान हैं। रविवार की दोपहर करीब तीन बजे वे अपनी पत्नी मंजुला और बच्चों को लेकर ससुराल मोपका चले गए थे। वे वहां दो दिन तक रुके और मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे घर लौटे। जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला, तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए। दीवार में सेंध का बड़ा सुराख था और कमरे में रखा सामान बिखरा पड़ा था। राजेंद्र ने तुरंत आलमारी की जांच की, जिसमें रखे सोने-चांदी के जेवर गायब थे। चोरी हुए सामान में सोने की माला, चांदी की पायल, चांदी का मंगलसूत्र, सोने की फुल्ली, चांदी के करधन समेत अन्य कीमती गहने शामिल हैं। अनुमान है कि चोरों ने पहले घर की निगरानी की होगी और परिवार के बाहर जाने के बाद घटना को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही कोनी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं। आसपास के मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम ने इलाके के संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, ग्रामीणों ने रात के समय गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

प्रधान संपादक




