बिलासपुर। सीपत क्षेत्र में सहकारी समिति के राशन दुकान संचालक को गरीबों का चावल खुले बाजार में बेचने ले जाते हुए पकड़ा गया। ग्रामीणों की सतर्कता से यह गोरखधंधा सामने आया। सूचना मिलने पर पुलिस ने पिकअप वाहन सहित 60 क्विंटल चावल जब्त कर लिया और आरोपी विक्रेता को हिरासत में ले लिया है। मामले की जानकारी खाद्य विभाग को दे दी गई है, जो अब जांच करेगा।

सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि बुधवार की शाम सूचना मिली कि पीडीएस का चावल एक पिकअप वाहन में भरकर खुले बाजार में बेचा जा रहा है। इस पर गांव वालों ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को रोक लिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने वाहन को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में आरोपी की पहचान राशन दुकान विक्रेता धनवंतरी भूषण कौशिक के रूप में हुई। वह सीपत क्षेत्र की सहकारी समिति से जुड़ा हुआ है और गरीबों के लिए भेजे गए चावल को निजी लाभ के लिए बाजार में बेचने ले जा रहा था। पुलिस ने जब्त चावल और वाहन को थाने में रखवाया है। इस मामले की सूचना खाद्य विभाग को भेजी गई है। विभाग की जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा नेता का भाई बताया जा रहा आरोपी
ग्रामीणों ने बताया कि धनवंतरी भूषण कौशिक भाजपा जिला उपाध्यक्ष राज्यवर्धन कौशिक का भाई है। ग्रामीणों के अनुसार, उसके संरक्षण में लंबे समय से गरीबों के राशन की हेराफेरी की जा रही थी। लोगों ने कई बार शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए बुधवार को उन्होंने खुद उसे रंगेहाथ पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस और खाद्य विभाग संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रहे हैं।

प्रधान संपादक




