Explore

Search

September 15, 2025 10:27 pm

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

आगामी दुर्गोत्सव की तैयारियों को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर, कलेक्टर-एसपी ने सद्भावना से पर्व मनाने की अपील

बिलासपुर।आगामी दुर्गोत्सव एवं दशहरा पर्व की तैयारियों को लेकर जिला शांति समिति एवं दुर्गोत्सव समितियों की संयुक्त बैठक सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर संजय अग्रवाल और एसपी रजनेश सिंह ने की।

बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि दुर्गा पूजा पंडाल एवं मंच सड़कों पर न बनाकर व्यवस्थित तरीके से एक ओर लगाए जाएं, जिससे यातायात बाधित न हो। उन्होंने कहा कि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता पर रहेगी।

एसपी रजनेश सिंह ने स्पष्ट किया कि ट्रैफिक व्यवस्था बाधित करने शराब पीकर वाहन चलाने तथा तेज आवाज में डीजे बजाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और चालान काटा जाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से मल्टीलेवल पार्किंग का उपयोग करने की अपील की।

नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने कहा कि शासन द्वारा 25 अगस्त 2025 को जारी गाइडलाइन का पालन अनिवार्य होगा। सार्वजनिक स्थल पर आयोजन की अनुमति केवल निर्धारित नियमों के तहत ही मिलेगी और समितियों को इसका कड़ाई से पालन करना होगा।

बैठक में समिति सदस्यों ने भी कई सुझाव दिए जिनमें भीड़ प्रबंधन के लिए टोकन सिस्टम लागू करने का प्रस्ताव शामिल रहा। वरिष्ठ नागरिकों और शांति समिति सदस्यों ने अपील की कि सभी लोग प्रशासनिक व्यवस्था में सहयोग करते हुए श्रद्धा और सौहार्द के साथ त्योहार मनाएं।

दशहरा पर्व के दौरान रावण दहन स्थलों पर सुरक्षा, यातायात नियंत्रण, साफ-सफाई और महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर भी चर्चा हुई। विसर्जन के समय विशेष सुरक्षा एवं यातायात योजना बनाने पर बल दिया गया।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि किसी भी आयोजन समिति को नियम विरुद्ध पंडाल लगाने या सड़क पर अतिक्रमण की अनुमति नहीं दी जाएगी। आने वाले दिनों में निगम, पुलिस प्रशासन और दुर्गोत्सव समितियों की संयुक्त बैठक कर तैयारियों की अंतिम समीक्षा की जाएगी।

बैठक में अपर कलेक्टर शिवकुमार बनर्जी डिप्टी कलेक्टर रजनी भगत, एसडीएम मनीष साहू एएसपी सिटी राजेंद्र जायसवाल आईपीएस गगन कुमार यातायात एएसपी रामगोपाल करियारे शांति समिति के सदस्य इरशाद अली हबीब मेमन सुधीर खण्डेलवाल शेखर मुदलीयार सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS