Explore

Search

November 17, 2025 12:08 pm

युक्तियुक्तकरण से खरगा प्राथमिक स्कूल को मिले दो शिक्षक

पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार, पालकों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

बिलासपुर।कोटा विकासखंड के छोटे से गाँव खरगा स्थित प्राथमिक शाला, जो लंबे समय से एकल शिक्षकीय थी युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया से दो शिक्षकों वाले विद्यालय के रूप में परिवर्तित हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हुए इस प्रयास ने स्कूल की तस्वीर बदल दी है और बच्चों की पढ़ाई में उल्लेखनीय सुधार देखा जा रहा है।

काफी समय से यहाँ केवल शिक्षक संतोष खांडे ही अपनी सेवाएं दे रहे थे। हाल ही में हुए युक्तियुक्तकरण के तहत मुकेश कुमार यादव की पदस्थापना इस विद्यालय में की गई है। दो शिक्षकों की मौजूदगी से अब बच्चों को सभी विषयों में संतुलित पढ़ाई मिल रही है और साथ ही सह-पाठयक्रम गतिविधियों में भी बच्चों की सहभागिता बढ़ी है।

अभिभावकों में इस बदलाव को लेकर खासा उत्साह है उन्होंने क्या कहा पढ़े 

धनकुमारी, जिनका बच्चा कक्षा तीसरी में पढ़ता है ने कहा कि दो शिक्षक आने से पढ़ाई की गुणवत्ता में बड़ा सुधार हुआ है।

राजेंद्र चतुर्वेदी श्रवण कुमार और अनिल कुर्रे ने भी इसे बच्चों के भविष्य के लिए सकारात्मक कदम बताया।

बच्चे भी अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। कक्षा की छात्रा अराध्या मनहर ने बताया कि अब उन्हें सभी विषयों की पढ़ाई अच्छे से हो पा रही है, जो पहले संभव नहीं थी।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में चलाए गए इस युक्तियुक्तकरण अभियान से पूरे जिले में सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। अब जिले का कोई भी विद्यालय शिक्षकविहीन नहीं है और जिन स्कूलों में केवल एक शिक्षक थे वहाँ अतिरिक्त शिक्षकों की नियुक्ति से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS