Explore

Search

September 6, 2025 11:31 pm

मैत्री क्रिकेट मैच में न्यायाधीशों का जलवा, मैन ऑफ द मैच बने मुख्य न्यायाधीश सिन्हा

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की रजत जयंती के अवसर पर शनिवार को बहतराई इंडोर स्टेडियम में न्यायाधीशगण और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्यों के बीच मैत्रीपूर्ण टेनिस बॉल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

न्यायाधीश इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 215 रन बनाए और जवाब में बार इलेवन 111 रन पर सिमट गई। इस प्रकार न्यायाधीश इलेवन 104 रनों से विजेता रही।

मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए 8 गेंदों पर 28 रन बनाए और 6 विकेट हासिल किए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। न्यायमूर्ति राकेश मोहन पांडे ने 16 गेंदों में 49 रन बनाकर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार जीता। वहीं, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक का खिताब न्यायमूर्ति रविन्द्र अग्रवाल को और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार न्यायमूर्ति सरित सिंह राजपूत एवं न्यायमूर्ति अरविंद वर्मा को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।

न्यायमूर्ति राजनी दूबे ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की, जबकि मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी न्यायमूर्ति संजय के. अग्रवाल एवं न्यायमूर्ति पाथ-प्रतीम साहू ने दी।

बार इलेवन की ओर से वरुण मिश्रा ने गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में बेहतर प्रदर्शन कर दो विकेट लिए। वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील ओटवानी, मतीन सिद्दीकी और गौतम क्षेत्रपाल समेत अन्य अधिवक्ताओं ने भी मैच में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

समापन अवसर पर मुख्य न्यायाधीश सिन्हा ने कहा कि ऐसे मैत्री मैचों में जीत-हार का महत्व नहीं होता, बल्कि यह बार एवं बेंच के बीच सौहार्द्र और आपसी तालमेल को मजबूत बनाते हैं।

इस अवसर पर उच्च न्यायालय के समस्त न्यायाधीशगण, उनके परिजन, अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी, अधिवक्तागण, रजिस्ट्रार जनरल एवं न्यायालय के अधिकारी-कर्मचारी तथा जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS