Explore

Search

September 7, 2025 10:37 pm

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मोहंती गर्ल्स स्कूल में हुआ आयोजन , सत्रह बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी उठाएगा पायल फाउंडेशन

बिलासपुर।स्वतंत्रता दिवस की पूर्व बेला पर पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन और छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन महिला इकाई द्वारा मोहंती गर्ल्स स्कूल में एक भावनात्मक और प्रेरक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के लिए शिक्षा को अधिकार के रूप में सुनिश्चित करना था। इस अवसर पर फाउंडेशन ने 17 बच्चों की संपूर्ण शिक्षा फीस किताबें और अन्य शैक्षणिक आवश्यकताओं की जिम्मेदारी लेने की घोषणा की। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने बच्चों को स्कूल बैग और पढ़ाई से संबंधित पुस्तकें एवं अन्य सामग्री वितरित की।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि विजय अग्रवाल और सुशील अग्रवाल विशेष अतिथि आशा अग्रवाल एवं पूनम श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्राचार्य अंजना लाल सहित प्राची बरगाह अनिल जेम्स एन. लदेर एच. मसीह ए.एफ. हाशमी एस. कटारे और एम.के. वर्मा की उपस्थिति रही।

इस अवसर पर फाउंडेशन की अध्यक्ष पायल लाठ ने कहा असली आज़ादी तब होगी जब देश का कोई भी बच्चा अज्ञान के अंधेरे में नहीं रहेगा। आज ये 17 बच्चे हमारे सपनों का हिस्सा हैं कल यही भारत का उज्ज्वल भविष्य बनेंगे।

विधायक सुशांत शुक्ला ने पहल फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा कि वे हर बच्चे की शिक्षा के लिए हमेशा सहयोग देने को तैयार हैं।फाउंडेशन ने इस मुहिम में सहयोग और मार्गदर्शन के लिए श्रीराम फाउंडेशन विशाल बजाज लोकेश ठक्कर और राहुल अग्रवाल का आभार जताया। इसके अलावा उपाध्यक्ष प्रशांत सिंह राजपूत सचिव चंचल सलूजा और अप्पू केसरी के योगदान को भी सराहा गया ।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और इस संकल्प के साथ हुआ कि शिक्षा की अलख जगाने हर संभव प्रयास किया जाएगा इसे हर गली और गाँव तक पहुँचाने में फाउंडेशन पीछे नहीं रहेगा ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS