Explore

Search

August 8, 2025 3:45 pm

मानसिक रूप से अस्वस्थ्य युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या, कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

बिलासपुर। रायगढ़ जिले में मानसिक रूप से अस्वस्थ युवती से मारपीट कर दुष्कर्म किया। जिससे बाद उसकी मौत हो गई। अब घरघोड़ा न्यायालय के अपर सत्र न्यायाधीश अभिषेक शर्मा ने आरोपी आशीष कुमार डनसेना को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास और अर्थदंड की सजा सुनाई है।
8 अप्रैल 2022 की रात मानसिक रूप से अस्वस्थ पीड़िता अपने गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी। रात करीब 11 बजे वह एक परछी में बैठी थी, तभी गांव का ही रहने वाला आशीष डनसेना वहां पहुंचा। आरोपी ने पीड़िता से गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्कों से मारपीट की। जिससे उसके चेहरे, सिर और कोहनी पर गंभीर चोटें आई।
घायल पीड़िता को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में पत्थलगांव अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही पीड़िता की मौत हो गई।
पत्थलगांव थाना क्षेत्र में मर्ग सूचना के आधार पर शव का पंचनामा और पोस्टमॉर्टम कराया गया। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि पीड़िता के साथ मौत से पहले दुष्कर्म किया गया था। इसके बाद मामला कापू थाना स्थानांतरित किया गया। गांव की एक दुकान में लगे CCTV कैमरे की फुटेज में आरोपी आशीष डनसेना को पीड़िता को जबरन उठाकर ले जाते हुए देखा गया। वीडियो में पीड़िता विरोध करते हुए भी दिखाई दी। पुलिस ने गंभीरता से विवेचना कर आरोपी के खिलाफ धारा 376 (दुष्कर्म), 302 (हत्या) और अन्य धाराओं के तहत चालान पेश किया।प्रकरण की सुनवाई के दौरान न्यायालय ने सभी साक्ष्यों और गवाहों को सुनने के बाद आरोपी आशीष डनसेना को दोषी करार दिया।हत्या के लिए आजीवन कारावास,दुष्कर्म के लिए 10 वर्ष का सश्रम कारावास,मारपीट के लिए 1 वर्ष की सजा व अर्थदंड से भी दंडित किया गया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS