Explore

Search

September 12, 2025 11:40 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

ऑपरेशन शंखनाद के तहत पाँच आरोपी गिरफ्तार

एसएसपी ने कहा गौवंश से संबंधित अपराध में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गौवंश का वध कर मांस बांट रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

जशपुर के एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि कार्रवाई पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम तिलडेगा कटंगतराई में की गई। आरोपियों के कब्जे से 33 किलो गौमांस और वध में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद किए गए हैं।

पुलिस के मुताबिक, शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चनेश राम केरकेट्टा अपने कुछ साथियों के साथ अपने घर की बाड़ी में गौवंश का वध कर उसका मांस बांटने वाला है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सूरज प्रकाश केरकेट्टा प्रकाश लकड़ा चनेश राम केरकेट्टा रकबीर लकड़ा और मालिक लकड़ा के रूप में हुई है। सभी आरोपी ग्राम तिलडेगा कटंगतराई के निवासी हैं।

एसएसपी सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 325, 3(5) बीएनएस तथा छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 5, 10 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

उन्होंने कहा गौवंश से संबंधित अपराध में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS