बिलासपुर।एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर पुलिस ने गुरुवार को सियान चेतना जागरूकता अभियान के तहत शहर के 60 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया।कार्यक्रम का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को समाज में उनके योगदान के लिए सम्मानित करना उनके अनुभवों से लाभ लेना एवं सुरक्षा व सहयोग के प्रति जागरूक करना था।

सियान चेतना जागरूकता कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को साल और गुलाब फूल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों ने अपने अनुभवों को साझा किया ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नागरिकों की तुलना बरगद के वृक्ष से की और कहा कि जिस प्रकार बरगद समाज को छाया देता है वैसे ही वरिष्ठ नागरिक अपने अनुभवों से समाज और परिवार का मार्गदर्शन करते हैं।

सीएसपी सिविल लाइन निमितेश सिंह एवं टी आई सिविल लाइन की उपस्थिति में वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया।
ज्येष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष अरविंद दीक्षित एवं उपाध्यक्ष डी.के. शर्मा ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि संघ पुलिस प्रशासन के साथ हर संभव सहयोग करेगा।

कार्यक्रम में प्रभात मिश्रा डॉ. सुधाकर हरीश मगर आनंद द्रिघसकर बाल गोविंद अग्रवाल राघवेंद्रधर दीवान श्रीमती शीला शर्मा राजाराम मगर राजीव जी डॉ. विद्याराम कृषनानी सहित कई वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नागरिक बाल गोविंद अग्रवाल ने किया।एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को समाज में वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान और सुरक्षा भावना को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

प्रधान संपादक

