बिलासपुर। सेंट्रल जेल परिसर में गुरुवार को एक निगरानी बदमाश और उसके साथियों ने महिला व उसके बेटे पर हमला कर दिया। हमलावरों ने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद जेल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे जेल प्रहरियों को देखकर हमलावर भाग निकले। पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

टिकरापारा निवासी वेदवती गोस्वामी अपने बेटे मोहनीश उर्फ सोनू गोस्वामी के साथ सेंट्रल जेल में बंद बड़े बेटे राहुल गोस्वामी से मुलाकात करने पहुंची थीं। दोपहर करीब 1.30 बजे वे मुलाकात कर जेल से बाहर निकल रही थीं। तभी जेल परिसर में सिरगिट्टी निवासी निगरानी बदमाश इस्माइल खान अपने दो साथियों के साथ मिला। बताया गया कि इस्माइल ने मोहनीश के कंधे पर हाथ रखते हुए हिंदू संगठन से जुड़े होने को लेकर उसे अपशब्द कहे। विरोध करने पर वह मारपीट पर उतर आया। जब वेदवती ने बेटे को बचाने की कोशिश की, तो इस्माइल ने चाकू निकालकर दोनों को जान से मारने की धमकी दी। इस पर जेल परिसर में हंगामा मच गया। विवाद की जानकारी मिलते ही ड्यूटी पर तैनात जेल प्रहरी मौके पर पहुंचे। उन्हें देखकर हमलावर जेल परिसर से भाग निकले। जेल प्रबंधन ने गेट बंद कर दिया, लेकिन इससे पहले आरोपी बाहर निकल गए। डायल 112 की टीम के पहुंचने तक आरोपी फरार हो चुके थे। पीड़िता ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। पुलिस ने आरोपी इस्माइल खान और उसके साथियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। मामले में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

प्रधान संपादक