बिरकोना और राजकिशोर नगर क्षेत्रों में लगभग 12 हजार पौधे रोपने का लक्ष्य
अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई तेज़, कलेक्टर ने रजिस्ट्री पर लगाई रोक ,दिव्यांगजनों के लिए लगेंगे विशेष शिविर, घर के पास ही मिलेगा योजनाओं का लाभ
बिलासपुर।कलेक्टर आईएएस संजय अग्रवाल ने बैठक में जिले में संचालित फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जर्जर स्कूल भवनों में कक्षाएं न लगाने के निर्देश देते हुए संबंधित अधिकारियों से तत्काल रिपोर्ट तलब की ताकि स्कूलों की मरम्मत के लिए आवश्यक राशि आवंटित की जा सके।
इस दौरान उन्होंने आगामी 5 जुलाई को जिलेभर में सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस अभियान में सामाजिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बड़े पौधे लगाए जाएं जिनकी सुरक्षा आसान हो। उन्होंने बताया कि बिरकोना और राजकिशोर नगर क्षेत्रों में लगभग 12 हजार पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है।
अवैध प्लाटिंग को रोकने के लिए कलेक्टर ने जिला पंजीयक को ऐसे मामलों की रजिस्ट्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध कॉलोनियों को बढ़ावा देने वाली किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक में कलेक्टर ने बारिश के मौसम को देखते हुए जल संरक्षण और वृक्षारोपण को प्राथमिकता देने को कहा। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण से ज्यादा जरूरी है लगाए गए पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित करना। इस कार्य में स्थानीय नागरिकों की भागीदारी आवश्यक है।
दिव्यांगजनों को सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय तक पहुंचने में असमर्थ लोगों के लिए 40 से 50 ग्राम पंचायतों के क्लस्टर में शिविर लगाए जाएं। समाज कल्याण, जनपद पंचायत और स्वास्थ्य विभाग को समन्वय के साथ शिविर सफल बनाने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने आरबीसी 6-4 और हिट एंड रन मामलों की शीघ्र सुनवाई और निपटारे के निर्देश देते हुए बताया कि अज्ञात वाहन से हुई दुर्घटना में मृत्यु पर पीड़ित परिजनों को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। ऐसे प्रकरणों को शीघ्र स्वीकृति के लिए भेजा जाए।
इसके अतिरिक्त, आरटीओ विभाग को कॉलेजों में लर्निंग लाइसेंस शिविर लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं। सभी शासकीय और निजी कॉलेजों में यह शिविर आयोजित किए जाएंगे।
कलेक्टर ने आवारा पशुओं के नियंत्रण को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए और अंतर्विभागीय मुद्दों का मौके पर समाधान किया। बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

प्रधान संपादक