Explore

Search

January 12, 2026 11:04 am

ऑपरेशन शंखनाद ,गौवंश से भरा तस्करों का पिकअप पलटा, एक की मौके पर मौत, आठ मवेशी कराए गए मुक्त


जशपुर। जिले में गौवंश तस्करी को लेकर जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद लगातार जारी है। इसी क्रम में पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्करों के चंगुल से नौ गौवंशों को छुड़ाया। हालांकि, इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। यह कार्रवाई पंडरापाठ चौकी क्षेत्र के ग्राम देवडांड के समीप लमडांड जंगल में की गई, जहां एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त स्थिति में मिला।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 जून को पुलिस को सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन ग्राम देवडांड के जंगल के पास सड़क किनारे पलटा हुआ है, जिसमें ठूंस-ठूंसकर गौवंशों को भरा गया है। सूचना मिलते ही चौकी पंडरापाठ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। वहां देखा गया कि वाहन में नौ नग गौवंश रस्सियों से बंधे हुए हैं। वाहन चालक और तस्कर मौके से फरार हो चुके थे। पुलिस ने सभी गौवंशों को वाहन से बाहर निकालकर पशु चिकित्सक की मदद से उनका प्राथमिक उपचार कराया। इनमें से एक मवेशी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी। आठ मवेशियों को सुरक्षित निकाला गया। इस दौरान दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। चौकी पंडरापाठ पुलिस ने इस मामले में छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धाराओं जुर्म दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS