बिलासपुर. प्राचार्य पदोन्नति मामले की 11 जून से निरंतर जारी सुनवाई आज 17 जून को सभी पक्षों को सुनने के बाद हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है . जस्टिस रजनी दुबे व जस्टिस अमितेंद्र कुमार प्रसाद की डिविज़न बेंच में हुई सुनवाई हुई. राज्य शासन की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता यशवंत सिंह ठाकुर तथा प्राचार्य पदोन्नति फोरम की ओर से लगाई गई है इंटर विनर पिटीशन में अधिवक्ता अनूप मजूमदार, आलोक बख्शी, अमृतोदास, एन नहा राय, विनोद कुमार देशमुख ने पैरवी की। प्राचार्य पदोन्नति फोरम के अनिल शुक्ला ने प्राचार्य पदोन्नति के सभी केस में छत्तीसगढ़ शासन के अतिरिक्त महाधिवक्ता सहित हस्तक्षेप याचिकर्ता की ओर से अधिवक्तागणों की दलील को देखते हुए कहा कि फैसला फैसला प्राचार्य पदोन्नति फोरम के पक्ष में आने की पूरी संभावना है। 16 जून से नया शिक्षा सत्र प्रारंभ हो गया है. आज की सुनवाई के दौरान प्राचार्य पदोन्नति फोरम की ओर से आकाश राय, एस के चिंचो लकर विकाश नायक एवं मनोज कुमार सनाढ्य उपस्थित थे।

प्रधान संपादक

