Explore

Search

June 23, 2025 5:12 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

R.O.NO.-13250/13

R.O.NO.-13250/13

मोटरसायकल चोरी के मामले में जशपुर पुलिस का 48 घंटों में खुलासा,4 को किया गिरफ्तार


पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से सम्मानित आरोपियो से तीन मोटर साइकिल बरामद

जशपुर।छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के भीतर मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।आरोपियो के कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 1.10 लाख रुपये बताई जा रही है।

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सूरज मांझी (21) निवासी छापरपानी, थाना लैलुंगा; राजकिशोर मांझी (19), गजेन्द्र चौहान (22) और आकाश मांझी (20), सभी निवासी रैरूमाखुर्द, थाना धरमजयगढ़ शामिल हैं। इन सभी आरोपियों के खिलाफ थाना पत्थलगांव में अपराध क्रमांक 121/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक जोगी लकड़ा (34), निवासी जोराडोल, ने 4 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी मोटरसाइकिल (TVS रेडर, CG 14 MU 8666) 2 जून की रात शादी समारोह के दौरान उनके घर के बाहर से चोरी हो गई थी।

जाँच के दौरान मुखबिर और साइबर सेल की सूचना पर पुलिस ने आकाश मांझी को हिरासत में लिया जिसने पूछताछ में चोरी की बात कबूल की । पुलिस उसकी निशानदेही पर चोरी की गई मोटरसाइकिल जोराडोल के जंगल से बरामद की गई। आगे की कार्रवाई में उसके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने पत्थलगांव के अलावा लैलुंगा के ग्राम सुकवांस और धरमजयगढ़ से भी मोटरसाइकिलें चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने उनके पास से कुल तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत पांडेय सहित प्रधान आरक्षक त्रिनाथ यादव, आरक्षक पदुम वर्मा, आशीषन प्रभात टोप्पो और तुलसी रात्रे की अहम भूमिका रही।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी और चोरी की संपत्ति की बरामदगी के लिए पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। साथ ही रायगढ़ पुलिस को भी आरोपियों से संबंधित जानकारी साझा की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS