Explore

Search

October 16, 2025 9:08 am

ऑपरेशन तलाश,तीन दिनों में सात गुमशुदा लोगों को खोजकर परिजन से मिलाया


जशपुर। पुलिस की ओर से गुमशुदा लोगों की तलाश के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन तलाश अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 1 जून से शुरू हुए इस प्रदेशव्यापी अभियान में जशपुर पुलिस ने मात्र तीन दिनों में सात गुमशुदा व्यक्तियों को खोज निकाला और उन्हें सकुशल उनके परिजनों को सौंपा।


एसएसपी शशि मोहन सिंह के नेतृत्व और एएसपी अनिल कुमार सोनी के दिशा-निर्देश में चलाए गए इस अभियान के तहत थाना पत्थलगांव, कुनकुरी और बगीचा क्षेत्र में पुलिस टीमों ने सक्रियता दिखाई। इनमें पांच महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं।

पत्थलगांव क्षेत्र की कार्रवाई

यहां दो महिलाओं और एक युवक को दस्तयाब किया गया। एक महिला 14 फरवरी को अपनी नातिन के साथ लापता हो गई थी, जिसे बाद में पुलिस ने तकनीकी सहायता और मुखबिर की सूचना पर खोज निकाला। महिला ने बताया कि वह अपनी मर्जी से घर छोड़कर विवाह कर चुकी है। एक अन्य महिला वर्ष 2021 से लापता थी, जिसे भी संपर्क में लाकर उसके परिजनों से बात कराई गई। वहीं, हरियाणा में मजदूरी करने गया 23 वर्षीय युवक भी वापस लाकर परिजनों को सौंपा गया।

कुनकुरी से जशपुर पहुंची महिला

कुनकुरी क्षेत्र में 28 मई को दर्ज एक गुमशुदगी के मामले में, 30 वर्षीय महिला को जशपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से बरामद किया गया। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह पति से नाराज होकर अपने रिश्तेदार के यहां चली गई थी।

बगीचा क्षेत्र से चार गुमशुदा बरामद

थाना बगीचा क्षेत्र में पुलिस ने तीन महिलाओं और एक पुरुष को दस्तयाब किया। एक मामला वर्ष 2022 से लंबित था, जिसमें 27 वर्षीय महिला हरियाणा जाकर शादी कर चुकी थी। दूसरी महिला, जो 3 अप्रैल 2025 से लापता थी, उसे अंबिकापुर से खोजा गया। दोनों को परिजनों के संपर्क में लाया गया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS